खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में क रवाया पोस्टमार्टम
खेतड़ी नगर -खरकड़ा
गांव के एक खंडर मकान में रविवार सुबह करीब आठ माह के लड़़के का भूर्ण
मिलने से सन सनी फैल गई। भूर्ण की सूचना पर एएसआई सुबेसिंह मौके पर पहुंच
कर भूर्ण को अपने कब्जे में लेकर खेतड़ी के अजीत अस्पताल में पोस्टमार्टम
करवाया। एएसआई सुबेसिंह ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे खरकड़ा सरपंच राजेश
देदड़ ने फोन पर सूचना दी कि खरकड़ा गांव के मंदिर के पिछे पुराने खंडर मकान
में एक बच्चे का भूर्ण पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची कर भूर्ण को
देखा तो लड़के का भूर्ण नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके सिर में किड़े पड़
चुके थे। भूर्ण को अजीत अस्पताल लेकर गए जहा पर चिकित्सकों ने बताया कि
भूर्ण करीब पांच छह दिन पुराना व करीब आठ माह का है। इस संबंध में डा. ने
बताया कि खरकड़ा गांव में जो भूर्ण मिला वह करीब आठ माह के लड़के का था,
भूर्ण का पोस्टमार्टम कर डीएनए के लिए सैम्पल लेकर भूर्ण को पुलिस के हवाले
कर दिया। इस संबंध में सरपंच राजेश देदड़ ने थाने में अज्ञात महिला के
खिलाफ बच्चे के जन्म को छुपाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज
कर भूर्ण को दफना दिया।