Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विचाराधीन कैदी की बिगड़ी तबीयत झुंझुनू किया रेफर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी सब जेल में विचाराधीन कैदी प्रभु दयाल निवासी टोडी हरमाडा जयपुर की तबीयत बिगड़ने पर राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने कैदी को झुंझुनू रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी प्रभु दयाल गाडराटा में क्रेशर खरीदने बेचने के मामले मेंधोखाधड़ी को लेकर खेतड़ी सब जेल में बंद था जिसकी गुरुवार को पेशी पर ले जाने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया जिस की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू के बीड़ीके अस्पताल में रेफर कर दिया गया प्रभुदयाल के लड़के की 4 तारीख को शादी भी है इस बात को लेकर वह तनाव में था।