खबर - सुरेन्द्र डैला
बुहाना। उपखंड के भालोठ से हरियाणा सीमा तक सटे दुलोठ गांव
में 3 किलोमीटर सड़क का बुधवार को झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने फीता
काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान कविता यादव
थी साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता भालोठ सरपंच रेणुबाला ने की। कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा विकास करने वाली
सरकार है जो कभी भी जनता को धोखा नहीं देती तथा सरकार ने मरीजों को भी
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क उपचार करवा रही है। प्रत्येक
गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है जिसके तहत गौरव पथ व सड़क का नवीनीकरण
किया जा रहा है। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया गया। भालोठ गांव से
दुलोठ गांव तक बनी 3 किलोमीटर सड़क का एक करोड़ चालिस लाख रुपये की लागत
से निर्माण किया गया। भालोठ पहुंचने पर सांसद का जगह-जगह स्वागत भी हुआ। इस
मौके पर उपप्रधान राजपाल सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे