खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। सर्दी धीरे धीरे बढ़ रही है लेकिन क्रिकेट प्रतियोगिताओं का महासमर जिलेभर में तेजी से बढ़ रहा है। गांव
ढाणी बाढ़ान में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 40
से अधिक टीमों के हिस्सा लेने की सूचना अबतक मिल चुकी है। इस प्रतियोगिता
की सबसे खास बात ये है कि ये सरकारी मशीनरी से प्रभावित होकर आधार कार्ड
अनिवार्य यहां किया गया है। दिनांक 16नवम्बर से गांव के मुख्य खेल मैदान
में इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन सभी ग्रामवासियों की सहभागिता से किया जा
रहा है। आयोजन समिति के तनुज सिंह शेखावत ने बताया कि विजेता टीम को 31000
रुपये तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपये के नगद पुरुस्कार से नवाजा जाएगा,
साथ ही उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे को
बढ़ावा देना तथा प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है।