खबर - जीतेन्द्र वर्मा
चोरी में काम लिया आॅटो भी बडा नया गांव से किया बरामद
बून्दी ।दो दिन पूर्व शहर के नैनवा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से
चोरी हुआ एटीएम आज सुबह शहर के रेल्वे स्टेशन के पिछे पडे होने कि सूचना
पर कोतवाली व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुची और एटीएम को कब्जे में लिया।
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक समन्दर सिंह ,कोतवाली व सदर थानाधिकारी भी मौके
पर पहुंचे । पुलिस ने फोरेन्सीक लेब के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर एटीएम
से चोरो के फिंगर प्रिन्ट लिये। चोर एटीएम को तोड उसमें रखी 4 लाख कि राशि
लेकर फरार हो गये। उधर चोरी में काम लिया लोडिंग आॅटो भी पुलिस ने
हिण्डोली के बडानया गांव से लावारिश अवस्था में खडा हुआ बरामद किया। अब
पुलिस सीसीटीवी फुटेज ,फिंगर प्रिन्टस से जुटे तथ्यों के आधार पर जोर सोर
से आरोपियों कि तलाश में जुट गयी है। फिलहाल आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से दूर
है।
