Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह

खबर - नरेंद्र स्वामी
डॉ.राजकुमार शर्मा व स्थानीय विधायक रहे शिविर में मौजूद
सिंघाना. नवलगढ़ विधायक व पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के 44वें जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। गुरूवार को डॉ. शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष में कस्बे के गीता चौधरी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में कस्बे सहित आस पास के गांवों के युवाओं ने उत्साह दिखाया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रवण कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. शर्मा ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नही बनता है आज के समय में रक्त के अभाव में बहुत सी मासूम जाने चली जाती है। हमारा यह संकल्प है कि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए इसलिए इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बच सके। विधायक डॉ. राजकुमार ने रक्तदान करने वरले युवाओं की हौसलाफजाई की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान हरिकृष्ण यादव, विजय पांडे, पूर्व सरपंच महावीर शर्मा, अशोक कलगांव, अशोक सैनी, राजेश मीणा सहित ग्रामीणों ने केक काटकर डॉ. राजकुमार शर्मा का जन्मदिन मनाया। शिविर में एसके अस्पताल सीकर की टीम ने एक सौ युनिट रक्त संग्रहण किया।