Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लडक़ी की घोड़ी पर निकाली बंदोरी

खबर -  पवन दाधीच
खिरोड़ -
आजकल बेटियों को भी बेटों के बराबर मानने लगे है और लड़कियों को लडक़ों से भी अधिक समाज में प्यार मिलने लगा है जिसका उदाहरण आपको बेरी गांव में देखने को मिल सकता है। बेरी गांव के चैनराम के बास के निवासी स्व. हरफूल सिंह ढ़ेवा की सुपुत्री संजू कुमारी के शुभ विवाह के मौके पर सौ. कां. संजू कुमारी की घोड़ी पर बैठाकर बंदोरी निकाली गई। इस मौके पर समाज के लोगों द्वारा लडक़े के बराबर ही संजू कुमारी का भी बंदोरी निकालकर शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उद्योग नगर सीकर के थाना प्रभारी उदयकरण सिंह, रामकुमार सिंह, रामलाल सिंह, रमेश कुमार, राजेंद्र कुमार, पार्षद दलीप मीणा, कालूटा बबाई सरपंच मनोज कुमार, समाजसेवी रफीक अली आदि मौजूद थे।