खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - मीना
वाली ढाणी में बजरंग लाल मीना सहायक कमांडेंट राजकीय माद्यमिक विद्यालय
में शुक्रवार को रामकुमार पुरा सरपंच , उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु
,पुलिस उप अधीक्षक विरेन्दर कुमार मीणा, अशोक कुमार, सुरेश कनोडिया ने
विद्यार्थियों को खेल सामग्री, जूते तथा जरूरतमंद महिलाओं को शॉल भेंट किऐ
।इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु नें विद्यार्थियों को शिक्षा
के साथ- साथ खेलों में भी रुचि रखने की बात कही और सर्दी के इस मौसम में
यदि इंडोर गेम खेलें जाए तो ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि गांव में सर्दी
का प्रकोप अत्यधिक रहता है ऐसे में कैरमबोर्ड जैसे गेम विद्यार्थियों के
लिए भामाशाह द्वारा एक उचित भेंट है । कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक
रमाकांत वर्मा ने किया ।इस मौके पर शेर सिंह, ओमप्रकाश , बलबीर मीना,
रोहितास मीना, ओमप्रकाश मीना ,बहादुर , सुंदर ,कैलाश , सुरेश , दिपेश ,
तथा स्कूल स्टाप राजेश उपस्थित रहे।