Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बसई में सिलेंडर फटने से पति पत्नी झुलसे



खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के बसई ग्राम में सिलेंडर फटने से एक पति-पत्नी झुलस गए पत्नी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह बसई ग्राम में बच्चों का स्कूल का खाना बनाते समयगैस के सिलेंडर के आग पकड़ने सेहादसा हो गया जिससे रामनिवास की पत्नी धोली देवी झुलस गई आग बुझाने के लिए जब पति रामनिवास दौड़ा तो उसके भी हाथ झुलस गए पत्नी धोली देवी की हालत गंभीर होने पर राजकीय जीत अस्पताल में लाया गया जिससे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।