खबर - हर्ष स्वामी
सेना के जवान का हुआ सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार
जवान महिपाल यादव का बीमारी से हो गया था निधन
सिंघाना ।
कलगांव के आर्मी के जवान महिपाल यादव का बीमारी के बाद
निधन हो गया। जिसका गुरूवार को उनके पैतृक गांव कलगांव में सैनिक सम्मान के
साथ अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार मथुरा में पोस्टिंग 501
केएडी ग्रुप में कार्यरत महिपाल यादव कुछ दिन पहले पीलिया से ग्रस्त होने
के बाद दिल्ली के बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जिसकी दो दिन पहले
दिल्ली में मौत हो गई। पैतृक गांव कलगांव में गुरूवार को गमगीन माहौल में
पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार
में आर्मी की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ सलामी दी गई। सैनिक के बारह वर्षीय पुत्र
नितिन ने उन्हें मुखाग्नि दी। सैनिक की अंतिम यात्रा में जिला सैनिक कल्याण
अधिकारी एमए राठौड़, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, सिंघाना थाना अधिकारी
सज्जन सिंह नेहरा सहित आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण अंतिम संस्कार में
शामिल हुए। इस दौरान झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत की तरफ से विजेन्द्र
भास्कर गाडाखेडा ने सैनिक की पार्थिव शव पर पुष्प चक्र चढाया गया। जवान
महिपाल के शव के साथ आए साथी जवान नरेश कुमार ने बताया कि महिपाल बहुत ही
मिलनसार व सब की मदद करने वाले थे। तथा उनका एक्सीडेंट में एक पैर कटने से
पहले वह कबड्डी के एक अच्छे प्लेयर हुआ करते थे। और साथी जवानों को भी
कबड्डी के गुर सिखाते थे। महिपाल के एक लड़का नितिन 12 साल का जो आठवीं पड़ता
है व एक लड़की तनु 10 साल की चैथी क्लास में पढ़ती है। सैनिक की अंतिम
यात्रा में मेजर हरचंदराम, साथी हवलदार नरेश कुमार नायक, ललित, पूर्व सरपंच
कृष्ण कुमार यादव, कैप्टन रामचंद्र, सुभाष यादव, ओम प्रकाश, पीटीआई करण
सिंह, अमीलाल सहित सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी।