खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।
दो साल से फरार चल रहे स्थानीय वारंटी को बजरंग सिंह पुत्र सुगन सिंह
उदयपुरवाटी स्थानीय वार्ड नंबर 18 को H.C रतन सिंह, रामोतार ने तलाश कर
दबिश देकर दो साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
वहां से वारंटी फरार आरोपी को जेल भेज दी। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी
रामेश्वर लाल बगड़िया ने बताया कि चोरी के मामले में 2 साल से फरार चल रहा
था।