भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता के पुत्र पहुचे राजनीति के पाठशाला

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ। भाजपा की राजनीती से जुड़े और खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता के पुत्र भुनेश गुप्ता राजनीती के पाठशाला के रूप में आर॰एस॰एस॰ द्वारा संचालित रामभाऊ प्रबोधिनी संस्थान, मुम्बई में प्रशिक्षण के लिए चयनित होकर कस्बे के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। आरएसएस द्वारा संचालित इस शिविर में पुरे देश से मात्र 32 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिनमे राजस्थान के भी मात्र तीन अभ्यर्थी है। संघ द्वारा आयोजित इस इस ट्रेनिंग कार्यक्रम  के मुखिया राज्य सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे है। संघ के इस पहले बैच में 32 युवा शामिल है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस नए तरह के राजनीतिक शोध में पुरे शेखावाटी का युवा भुनेश गुप्ता भविष्य की राजनीति पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। गत दिनों CMRD जयपुर के तत्वाधान में आयोजित 'विकास के लिए राजनीति' संगोष्ठी में सूबे की मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में भी भुनेश सहित अन्य छात्रों का जिक्र करते हुए इसे राजस्थान की दूर दराज तक छाप होने पर गौरव बताया था।

Share This