Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा रामदेव मेला में उमड़े जातरू

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़-
निकटवर्ती ग्राम ठरड़ा में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा गया। मेले में आस-पास के दो दर्जन गांवों के जातरूओं ने बाबा के धोक लगाकर मन्नत मांगी। उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर महावीर बगडिय़ा, पवन दादलिका, जितेन्द्र मिरणका, शंकर अग्रवाल ने उपखण्ड अधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया। मन्दिर में पुजारी ने उपखण्ड अधिकारी बाकोलिया को सपत्निक बाबा रामदेव जी की पूजा करवा कर धोक लगवाई। मेले की व्यववस्थाओं में समिति अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, कोषाध्यक्ष महावीरसिंह, मंत्री विक्रमसिंह, रामनिवास स्वामी, प्रकाशसिंह, बलबीरसिंह, सरपंच प्रतिनिधि बालूराम मेघवाल, गोपालसिंह, उम्मेदसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे। मेले पर अनेक भजन मण्डलियों ने मन्दिर परिसर में भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।