गुरुवार, 25 जनवरी 2018

शिक्षण संस्थाओ में मनाया बेटियां है अनमोल कार्यक्रम

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे में संचालित शिक्षण संस्थाओ में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। बेटियां है अनमोल विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक सुरेंद्र अहलावत ने कहा की बेटियां प्रकृति की अनमोल धरोहर है। बेटियों को उचित शिक्षा देने से एक मजबूत राष्ट्र और समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम के दौरान मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस मौके प्रतियोगिताओ में पहले तीन स्थानों पर आने वाली छात्राओं को प्राचार्य अनिल शर्मा ने पुरुष्कृत किया। वही  आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियां अनमोल हैं कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि सीएचसी के चिकित्सक डॉ.पंकज कुमार वर्मा थे ,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि बीएचएस सतीश कुमार, दिनेश कुमार ,बीपीएम सुमेर सिंह मीणा,भरथाराम और गायत्री परिवार के प्रचारक बिलाशराय सोनी मौजूद थे। स्वाति, प्रतिभा, प्रियंका सहित अन्य छात्राओं ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन माया जागिड़ ने किया। अन्त में पूजा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Share This