मंगलवार, 23 जनवरी 2018

बसंतोत्सव पर बच्चों ने मां सरस्वती की आराधना कर लिया आशिर्वाद

खबर -पवन शर्मा
सूरजगढ़ । उपखंड मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रो के शिक्षण संस्थाओ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर बसंतोत्सव मनाया गया। पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक स्कूल में बच्चों ने प्रधानाचार्य उम्मेद पूनिया और जूनियर विंग की प्राचार्य मोनिका दड़िया के नेतृत्व में बसंतोत्सव मनाया इस दौरान बच्चो ने अपने शिक्षकों के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करते हुए उन्हें उन्हें पुष्प चढ़कर पूजन किया। कोर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने बसंत महोत्सव के आयोजन का महत्व बताते हुए इसे प्रकृति का अनुपम उपहार बताया। वही कस्बे के आरकेजेके बरासिया महाविधालय ,ज्ञान कुंज महाविधालय ,विकास पब्लिक स्कूल ,महर्षि दयानंद स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ,संस्कार पब्लिक स्कूल ,काजड़ा के विवेकानंद सीनियर स्कूल ,भावठडी के सर्वोदय उच्च माध्यमिक स्कूल ,बिजौली के तिलक विधा निकेतन ,काकोडा के शेखावाटी ग्रामीण उच्च माध्यमिक स्कूल सहित अन्य विधालयो में माँ सरस्वती की पूजन किया गया।

Share This