खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती गांव धोलाखेड़ा मे मगलवार को विधायक शुभकरण चौधरी का धोलाखेड़ा गांव के मुख्य चोंक मे मंगलवार
को नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर दो बजे गांव के मुख्य चौक
में होगा। विधायक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम की जानकारी उप प्रधान
प्रतिनिधि युधिष्टर स्वामी ने दी।इस अवसर पर सभा का आयोजन भी होगा।