नवलगढ़ । आज नवलगढ़ उपखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी के द्वारा युवा स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । समारोह में विधानसभा क्षेत्र के गांव व ढाणियों से कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि पहुंचे । सुरेश जी चौधरी ने हर पंचायत के लोगो से अलग अलग मुलाकात की । चौधरी ने कहा कि हम सब को मिलकर आगामी चुनाव में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करना है । हमारा उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुँचाना है । सुरेश चौधरी ने बताया कि इस युवा स्नेह मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी , अशोक गहलोत सचिन पायलट , रामेश्वर डुडीै की सोच है की कांग्रेस के नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को और गांव और शहरों के गरीब मजदूर किसान युवा को सम्मान व अधिकार मिले । कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता की सेवा करना है व साथ ही हर दुख सुख का हमेशा हिस्सा बना रहूँगा। समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष हरदयाल सीगड़, विष्णु चोधुरी (पूर्व चेयरमैन मुकुंदगढ़ )उप प्रधान प्रभावती देवी , पुर्व प्रधान ताराचंद सैनी , कुरड़ाराम जाखड़ ( महा मंत्री प्रदेश किसान कांग्रेस),वीरेंद्र प्रताप सिंह(पूर्व विधायक),बीरबल गोदारा(पूर्व जिला परषिद सदय) मोहमद यूब (बिल्लू ),फिरोज चोबदार, ताराचंद चौधरी (उद्योगपति), विद्याधर जाखड़ (एडवोकेट), नवरंग चौधरी, इरफान युवा नेता,सकील चोबदार, सादिक खत्री , मोईनिद्दीन , बजरग लाल जांगिड़, रामकरण सैनी,करनी राम मेघवाल, सरपंच सुरेश सीगड़ बड़वासी, तारादेवी पूनियां (बाय),चुनीलाल (पबाना), भवर सिंह(पबाना), मिना देवी,हरिसिंह, सुमेर सिंह पूनियां, अनोखा सैनी, सुभीता सीगड़, कालूराम झाझड़िया, रामनिवास शेषमा(खिरोड़),मुस्ताक,ओमप्रकाश डूडी(कारी),महिपाल ऐचरा , शिवचन्द रामेस्वर (पोसनी), बलोदा, रामकरण राड़,चिमन , चौथु राम , शीशराम खीचड़, महिपाल तोगडा , बरबरी कुलहरि,राजकुमार चाहर, सुनील चौधरी( अध्यक्ष राजकीय कॉलेज नवलगढ),प्रताप पुनिया, कमल कालेर,अंकित सिहाग, महिपाल पुनिया,सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियो के अलावा सेंकडो की संख्या में युवा, बुजुर्ग व महिलाये शामिल थी ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News