खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़-पतंग निकालने के चक्कर में करंट लगने से एक मासूम घायल हो गया। समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार ने बताया कि लाडनूं निवासी सात वर्षिय बालक संजय पुत्र मनोज कुमार तीसरी फाटक के पास स्थित अपनी ननिहाल आया हुआ था। 11000 वॉल्ट की लाईन के तारों में फंसी पंतग निकालने के चक्कर में संजय के करंट आ गया। जिससे वह घायल हो गया। जिसे राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया, जहां पर डॉ. दिलीप सोनी ने बालक का प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि तारों में उलझी पतंग निकालने के लिए संजय ने लोहे के पाइप का उपयोग किया, जो बिजली के तारों को छूते ही संजय के करंट आ गया। संजय शनिवार शाम को ही लाडनूं से अपनी ननिहाल आया था।
सुजानगढ़-पतंग निकालने के चक्कर में करंट लगने से एक मासूम घायल हो गया। समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार ने बताया कि लाडनूं निवासी सात वर्षिय बालक संजय पुत्र मनोज कुमार तीसरी फाटक के पास स्थित अपनी ननिहाल आया हुआ था। 11000 वॉल्ट की लाईन के तारों में फंसी पंतग निकालने के चक्कर में संजय के करंट आ गया। जिससे वह घायल हो गया। जिसे राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया, जहां पर डॉ. दिलीप सोनी ने बालक का प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि तारों में उलझी पतंग निकालने के लिए संजय ने लोहे के पाइप का उपयोग किया, जो बिजली के तारों को छूते ही संजय के करंट आ गया। संजय शनिवार शाम को ही लाडनूं से अपनी ननिहाल आया था।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Latest
Sujangarh