शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

रोक के बावजूद दौड़ रहे हैं बजरी के भरे ओवरलोड ट्रक

खबर - विकास कनवा
बजरी से भरे ओवरलोड वाहन देर रात को लंबी कतार में गुजरते हैं पुलिस थाने के सामने से
पुलिस थाने के सामने से गुजर रहे हैं।बजरी से भरे ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से
बजरी खनन पर रोक के बाद भी हर दिन गुजर रहे हैं बजरी से भरे वाहन
उदयपुरवाटी - उपखंड क्षेत्र में इन दिनों अवैध बजरी का खनन हो रही है। अधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं देने के कारण क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन का कार्य चल रहा है।  कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से बजरी अवैध खनन कार्य चल रहा है। विभाग नहीं है गंभीर :उपखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा इसको रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में जगह-जगह पर अवैध खनन करने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा बजरी का अवैध खान करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ दिनों दिन रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात होते ही अवैध बजरी से भरे ओवरलोड डंपर लंबी कतार में गुजरने लगते हैं। उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं बजरी से भरे ओवरलोड़ डंपर। माइनिंग डिपार्टमेंट की मिलीभगत के चलते शाम होते ही लंबी कतार में ओवरलोड वाहन गुजरना शुरू हो जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बजरी से भरे ओवरलोड डंपरों की जगह जगह अवैध नाका लगा कर वसूली की जा रही है।


Share This