Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पार्षद के खिलाफ दिवार तोड़नेका मामला दर्ज

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-
थाने में एक व्यक्ति ने पार्षद केखिलाफ दिवार तुड़वाने कामामला दर्ज करवाया।थानाधिकारी हरदयालसिंह नेबताया कि खेतड़ी के वार्ड 20निवासी बाबूलाल सैनी पार्षदसुरेश सैनी व छोटूराम केखिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि पार्षद सुरेश सैनी वछोटुराम 13 दिसंबर कोनगरपालिका के कर्मचारी रोहताश, गोपाल, लक्ष्मण,विजय को बुलाकर उसकी घर की दिवार तुड़वा दी। इसीप्रकार बसई निवासी बजरंगसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि दस जनवरी शाम करीबअाठ बजे रोहताश सिंघल वबलबीर जाट ने दिवार तोड़ दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांचशुरू कर दी।