बुधवार, 31 जनवरी 2018

डूमोली खुर्द के सार्वजनिक होली चैक पर अतिक्रमण

बुहाना( सुरेंद्र डैला )। उपखण्ड के डूमोली खुर्द में मेघवालों का मोहल्ला वार्ड नं 3 में स्थित पेयजल बोरवेल के पास सार्वजनिक होली चैक पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर ग्रामीणो ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय में सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि डुमोली खुर्द की इस भूमि पर प्रतिवर्ष सार्वजनिक रूप से होलिका दहन होता रहा है। कुछ दिनों पहले बंशीधर पुत्र बुधराम मेघवाल उक्त भूमि पर पक्का निर्माण करने हेतु पत्थर डालकर कब्जा कर रहा है। इस संदर्भ में हम ग्रामीणों ने आपको पहले ही अवगत करवा दिया था। राजस्व कैंप डूमोली खुर्द में ग्रामीणों द्वारा दिनांक 15 जून 2017 को शिकायत करने पर जरिए पटवारी हल्का डूमोली खुर्द द्वारा अतिक्रमी को मौके पर अतिक्रमण रोककर संबधित रिपोर्ट आपको प्रस्तुत कर दी गई थी।

तथा आदेशानुसार अतिक्रमी को प्रतिबंधित कर देने के बावजूद भी अतिक्रमी बंशीधर पुत्र बुधराम की हटधर्मिता के चलते अभी भी अतिक्रमण कर रखा है। जिसपर बुधवार को सुबह नौ बजे होलीका रोपण करने ग्रामीण एकत्रित होकर होली चैक पर पहुॅचे तो देखा गया कि अतिक्रमी द्वारा रातोंरात पुरे चैक में पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणो ने जमीन पर अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस मौके पर हवासिंह, पिंटुकुमार, संजय, सोमदत, सुनिल कुमार, रामस्वरूप, कृष्ण कुमार, करणसिंह, सुनिल, मनोज कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे


Share This