बुधवार, 24 जनवरी 2018

बागोरा गांव में 5 दिन से कचरे के विरोध में चल रहा धरना समाप्त 5 मांगों पर बनी सहमति

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी- कस्बे के निकटवर्ती गांव बागोरा में पिछले 5 दिन से बागोरा में कचरा डालने जाने का विरोध प्रदर्शन 5 दिन तक जारी रहा उसके बाद बागोरा गांव के सरपंच के नेतृत्व में 11 व्यक्तियों की टीम गठित कर कचरे मामले में मंगलवार को SDM के साथ देर शाम को ग्रामीणों की वार्ता चली। वार्ता में बागोरा गांव के ग्रामीणों की पांच मांगों पर सहमत हुए उसके बाद बागोरा के ग्रामीणों ने अपना धरना उठा लिया। 5 मांगों की प्रतिलिपि ग्रामीणों के पास व उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट के पास है। उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने 5 मांगों को लेकर नगरपालिका को प्रतिबंधित कर दिया है। शिवपाल जाट की 5 मांगों से ग्रामीण खुश हैं और अपना धरना समाप्त कर दिया


*इन 5 मांगों पर ग्रामीण हुए सहमत*

पालिका द्वारा कचरा स्थल पर मृतक जानवर को अलग से गड्ढा खोदकर गड्ढे में दबाएंगे नमक डलवाएंगे।

कचरा स्थल पर गंदा सेफ्टी टैंक नहीं आने देंगे इसके लिए नगरपालिका को प्रतिबंधित किया गया है।

मृतक जानवरों को गड्ढे में डलवा कर मिट्टी से दबाया जाएगा और के लिए नगरपालिका को प्रतिबंधित किया गए हैं।

चारदीवारी के बाहर की तरफ नालों की जगह मिट्टी हटाकर लोहे का जाल लगाया जाएगा जिससे आवारा कुत्ता मृतक पशु तक कचरे में नहीं जाएंगे अंदर।

चारदीवारी के मुख्य स्थान पर गेट लगाने के लिये। नगरपालिका को प्रतिबंधित किया गया है

Share This