मकरसंक्रांति पर इंजी महावीर सिंह ने दिया बच्चों को पतंगों का तोहफा

नवलगढ़ -इंजिनियर महावीर सिंह शेखावत ने आज मकरसंक्रांति के अवसर पर झाझड़ में आलड़िया मोहल्ला , नवलगढ़ में वार्ड नं 26, खटिकों का मोहल्ला, मोर हॉस्पिटल के पास और डुमरा पंचायत में, डाबड़ी ग्राम पंचायत में तथा राणासर पंचायत में बच्चों को पतंग बाट कर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया। रामवतार उपसरपंच, सागरमल नारनोलिया, ईस्वर जी भगत, कन्हैयालाल नारनोलिया, डुमरा में रामसिंह, डाबड़ी में मोहर सिंह, संदीप पाटिल, सुभाष चौधरी, रेवत सिंह, कुलदीप महरिया एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।

Share This