Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेले व सांस्कृतिक आयोजन भारतीय सभ्यता की पहचान :- तन्मय अहलावत

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । मेले व सांस्कृतिक आयोजन भारतीय संस्कृति की पहचान होते है ,ऐसे आयोजनों में आपसी सौहार्द व प्रेम झलकता है ,उक्त कथन भाजपा के युवा नेता ने पुराने बस स्टैंड पर मारवाड़ हेंडीक्रॉफ्ट मेले के उद्धघाटन के दौरान कहे। तन्मय अहलावत ने पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेश वर्मा ,पार्वती देवी ,पार्षद रुकमानंद सैनी ,पार्षद राकेश नांदवाला ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के साथ विधिवत रूप से पूजा के बाद लाल फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेला आयोजक बलदेव सैनी ,शेरसिंह ,पंकज सैनी ने बताया मारवाड़ मेले में एक छटी के निचे सभी प्रकार के घरेलु आयटम उचित दर पर मिलते है वही मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए है।