खबर - जयंत खांखरा
खेतडी की ऐतिहासिक किले व बावडियों पर हो रही शुटिंग
धारावाहिको व गानो के एलबमों के दृशाये जा रहे सीन
‘‘सिंघम‘‘ बेनर तले कृष्ण फौजी के निर्देशन में बन रहा हरियाणवी एलबम
’’करके ओल्या पानी ने जाऊ’’ गाने की पन्ना सागर तालाब पर हुई शुटिंग
खेतड़ी - खेतड़ी की ऐतिहासिक किले व बावङिया तालाब फिल्म कलाकारों को भाने लगी है इन स्थलो पर धारावाहिकों व कई एल्बम की शूटिंग होने लग गई है इसी क्रम में हरियाणवी गानों का एल्बम ‘‘सिंघम’’ कैसेट की शूटिंग की जा रही है। हरियाणवी एल्बम ’’करके ओल्या पानी ने जाऊ’’ की शूटिंग खेतङी के गढ़ व ऐतिहासिक पन्ना सागर तालाब पर शूट की गई। फिल्म एल्बम की शूटिंग को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हरियाणवी एल्बम के निर्देशक कृष्ण जांगडा़ फौजी ने बताया खेतङी ऐसी जगह है जो हर फिल्म के निर्देशक व अन्य शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थल है यहां की बावड़ियां किले व तालाब फिल्म कलाकारों को आकर्षित करती है इसीलिए यहां पर इस एल्बम को शूट किया गया है वही एल्बम की कलाकार कल्पना यादव ने भी खेतङी के ऐतिहासिक स्थलों की सराहना की है एल्बम की शूटिंग के लिए कलाकार कर्मवीर फौजी, एस रोहिल्ला, टिंकू शेखावत व ड्रोन कैमरे के संचालक राकेश लोहारु की टीम ने एल्बम की शूटिंग की है यह एल्बम अगले हफ्ते रिलीज हो जाएगा। इससे पहले भी कई हरियाणवी गाने फिल्म और धारावाहिक की शूटिंग खेतङी के ऐतिहासिक स्थलों पर हो चुकी है जिसमें बहुचर्चित अभिनेता कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह अभिनीत फिल्म और पप्पू पास हो गया का गाना "ओ जाने जाना दिल है दीवाना"। कॉमेडी सीरियल "जिसका काम उसी को साजे झूठ बोले तो कोवा काटे"है।
खेतडी की ऐतिहासिक किले व बावडियों पर हो रही शुटिंग
धारावाहिको व गानो के एलबमों के दृशाये जा रहे सीन
‘‘सिंघम‘‘ बेनर तले कृष्ण फौजी के निर्देशन में बन रहा हरियाणवी एलबम
’’करके ओल्या पानी ने जाऊ’’ गाने की पन्ना सागर तालाब पर हुई शुटिंग
खेतड़ी - खेतड़ी की ऐतिहासिक किले व बावङिया तालाब फिल्म कलाकारों को भाने लगी है इन स्थलो पर धारावाहिकों व कई एल्बम की शूटिंग होने लग गई है इसी क्रम में हरियाणवी गानों का एल्बम ‘‘सिंघम’’ कैसेट की शूटिंग की जा रही है। हरियाणवी एल्बम ’’करके ओल्या पानी ने जाऊ’’ की शूटिंग खेतङी के गढ़ व ऐतिहासिक पन्ना सागर तालाब पर शूट की गई। फिल्म एल्बम की शूटिंग को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हरियाणवी एल्बम के निर्देशक कृष्ण जांगडा़ फौजी ने बताया खेतङी ऐसी जगह है जो हर फिल्म के निर्देशक व अन्य शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थल है यहां की बावड़ियां किले व तालाब फिल्म कलाकारों को आकर्षित करती है इसीलिए यहां पर इस एल्बम को शूट किया गया है वही एल्बम की कलाकार कल्पना यादव ने भी खेतङी के ऐतिहासिक स्थलों की सराहना की है एल्बम की शूटिंग के लिए कलाकार कर्मवीर फौजी, एस रोहिल्ला, टिंकू शेखावत व ड्रोन कैमरे के संचालक राकेश लोहारु की टीम ने एल्बम की शूटिंग की है यह एल्बम अगले हफ्ते रिलीज हो जाएगा। इससे पहले भी कई हरियाणवी गाने फिल्म और धारावाहिक की शूटिंग खेतङी के ऐतिहासिक स्थलों पर हो चुकी है जिसमें बहुचर्चित अभिनेता कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह अभिनीत फिल्म और पप्पू पास हो गया का गाना "ओ जाने जाना दिल है दीवाना"। कॉमेडी सीरियल "जिसका काम उसी को साजे झूठ बोले तो कोवा काटे"है।
Categories:
Entertenment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest