रविवार, 7 जनवरी 2018

उदयपुरवाटी में देर रात को फायरिंग- 4 व्यक्ति हिरासत में

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -
कस्बे एक विधालय के खेल मैदान में चल रहे मारवाड़ हैंडीक्राफ्ट मेले में देर शाम करीब 8:35 बजे फायरिंग हो गई। फायरिंग करने वाले युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक से एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है।  घटना के बाद थाने के सामने लोग एकत्रित हो गए।  जमकर पत्थरबाजी हुई । तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके लोगों को खदेड़ा कर मामला शांत करवाया। उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में पिछले दस दिन से चल रहे मेले में नवलगढ़ से मेले मे आया युवक ने मेले में हवाई फायर कर दी। फायरिंग के बाद उसे पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।
देर रात को पुलिस थाने में पहुंचा भारी पुलिस जाप्ता
नवलगढ़ डिप्टी प्रभातीलाल गुढ़ागौड़जी एस एच् ओ अशोक चौधरी, झुंझुनू सदर थाना, झुंझुनू पुलिस लाइन से बारी पुलिस जाप्ता बुलाया गया, उदयपुरवाटी तहसीलदार ओंकार मल मुंड, विधायक शुभकरण चौधरी, उदयपुरवाटी पुलिस थाने मौके पर पहुंची है।


 उदयपुरवाटी में लगाई धारा 144


विधायक शुभकरण चौधरी ने थानाधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए
फायरिंग के बाद तनाव के माहौल को देखते हुए उदयपुरवाटी में लगाई धारा 144
विधायक शुभकरण चौधरी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया है।

Share This