खबर - जयंत खांखरा / नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी -पूर्व
विधायक दाताराम गुर्जर ने ग्राम तातीजा में मंगलवार को क्रिकेट
प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और
आमोद-प्रमोद से दिमाग और शिक्षा में वृद्धि होती है इस मौके पर पूर्व
विधायक ने जन सुनवाई भी की और मौके पर वृद्धा पेंशन नहीं मिलने वालों का
अधिकारियों को फोन कर के मौके पर निस्तारण किया जिसमें ग्यारसी देवी ,मुकेश
पुत्र रामअवतार लाभान्वित हुए जानकारी के अनुसार तातीजा ग्राम में जय बाबा
भैया क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
प्रतियोगिता के पहले दिन तातीजा और कुठानिया के बीच मैच खेला गया जिसमें
तातीजा ने 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ,संजय गुर्जर, हंसराज गुर्जर ,मोतीलाल केडिया,
जगमोहन ,उप सरपंच रामेश्वर तथा संचालन अनिल कसाना ने किया।