खबर - जितेन्द्र वर्मा
बूंदी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बूंदी जिले में राष्ट्रीय पल्स
पोलियो अभियान 28 जनवरी 2018 एवं 30 जनवरी को संपादित किया जाएगा। जिला
कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने निर्देश दिए है कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के
सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय
के प्रधानाध्यापकों व अध्यापक कक्षा 6, 7 एवं 8 में पढऩे वाले छात्र
छात्राओं के मोहल्ले व क्षेत्रवार दल गठित करें। साथ ही संबंधित पल्स
पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाओं को पल्स पोलियो की
खुराक पिलाने के लिए घरों से बूथों पर लाने का दायित्व भी सौंपे। उन्होंने
निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन विद्यालय में होने वाली प्रार्थना सभा में
पल्स पोलियो के बारे में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बताएं। सघन पल्स
पोलियो अभियान के सफल एवं गतिशील क्रियान्वयन के लिए शिक्षा सहयोगी एवं
शिक्षाकर्मियों को अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर सहयोग के लिए पाबंद
करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए हैं। इसके अलावा सभी बूथों पर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी व साथिनों को बुथवार लगाने के
आदेश भी जारी किए गए हैं।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest