सरकारी स्कूल के बच्चों की हुई दांतो की जांच

खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -गोठड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि बीसीएमओ छोटेलाल गुर्जर व अध्यक्षता कर रही गोठड़ा सरपंच ममता अवाना ने फिता काट का शिविर का शुभारंभ किया। छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य केंद्र के सौजंय से अटल सेवा केंद्र में दो दिनो तक सरकारी स्कूल के बच्चों के दातों की निशुल्क जांच की जाएगी। डा. निकहत खान के नेतृत्व में डा. पवित्रा कटेवा, डा.बीरबल कटारिया, डा.रजनी, डा. श्यामप्रताप शर्मा, डा. माधवी, एएनएम आशा ताखर, एएनएम सरोज मीणा, अशोक शहबाज एवं मनोहर ने बच्चों की जांच की। इस मौके पर समाज सेवी बबलू अवाना, ग्राम सेवक दलीप कुमार, डेली गेट राजेंद्रसिंह रोजड़ा, धर्मपाल कुमावत, हरिराम, मुलचंद, दयानंद, मुन्नी चौधरी आदी मौजूद थे।

Share This