Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनता कांग्रेस राज को करने लगी याद- श्रवण कुमार

खबर - हर्ष स्वामी
गीता गेस्ट हाउस में कांग्रेस ने मनाया नववर्ष सम्मेलन
युवा कांग्रेस की सिंघाना कार्यकारणी का हुआ गठन
सिंघाना। कस्बे के गीता गेस्ट हाउस में रविवार को युवा कांग्रेस का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरजगढ विधायक श्रवण कुमार थे। विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रवीन्द्र भडौंदा, पुर्व प्रधान हरिकिशन यादव, सिंघाना सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक व जिला परिषद सदस्य रामचंद सैनी थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व सरपंच महावीर प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रवण ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। वर्तमान राज में जनता त्रस्त हो रही है। ग्रामीणो को काम करवाने के लिए चक्कर काटने पर भी काम नही हो रहे है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के लिए पहले भी बोरवेल करवाये है और अब भी जहां समस्या हो रही वहां पर बोरवेल पास करवाकर ला रहा है लेकिन भाजपा की सांसद महोदय बढाई लेने के चक्कर में अपना नाम लेकर ग्रामीणो को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जबकि ग्रामीण काफी समझदार हो चुके है। भाजपा वाले सिर्फ थोथी घोषणा कर सकते है गांव के लोग कांग्रेस राज को याद करने लग गये है। लोगो का कार्य कांग्रेस राज में ही हुआ थे भाजपा राज में तो सिर्फ ग्रामीणो को सुविधाए मुहेया करवाने वाली कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने सिंघानावासीयों के समक्ष वादा किया कि अगर पुन मौका मिला तो सिंघाना को नगरपालिका व नहर का पानी लाकर ही रहुगां। सम्मेलन समारोह में सिंघाना युवा कांग्रेस की कार्यकारणी का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर दीनदयाल जैदिया व उपाध्यक्ष पद पर विजेन्द्र भार्गव, सुरेन्द्र भाटी, दिनेश जालान तथा सचिव पद पर राहुल सैनी को मनोनित किया गया। विधायक श्रवण कुमार ने नवमनोनित सदस्यों ंको माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव रमेश पांडे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा ही कांग्रेस पाटी की रीढ की हड्डी है। जिसको देखते हुए आगामी चुनावो को लेकर अभी से ही युवा कार्यकार्ता घर-घर जाकर भाजपा के झुठे विकास व कांग्रेस की इमानदारी, सच्चाई से अवगत करवाया जायेगा। तथा मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष मनफुल डैला ने किया। इस मौके पर पंस सत्यनारायण सोमरा, लोकसभा महासचिव आकाश चैधरी, विजेन्द्र, उपाध्यक्ष भुपेन्द्र, माकडो अध्यक्ष धर्मेन्द्र मारोडिया, मोई अध्यक्ष संजय सोमरा, महासचिव शास्त्री, राजेश मीणा, अनुप यादव, कलगांव अध्यक्ष अशोक यादव, युवानेता मनोज अग्रवाल, महासचिव रविन्द्र दत, संजय कुमावत, ताराचंद सेन, पवन अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे।