बुधवार, 17 जनवरी 2018

खिरोड़ में एंबूलेंस सुविधा मिलने पर ग्रामीणों में खुशी

खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -
खिरोड़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में १०८ एंबूलेंस सुविधा मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खिरोड़ के पूर्व सरपंच सतीश भींचर ने बताया कि हाल ही में गत दिनों हुए मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जाट महासभा नवलगढ़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खिरोड़ सीएचसी में रोगियों की सुविधा के लिए १०८ एंबूलेंस सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी जो सोमवार को खिरोड़ सीएचसी को एंबूलेंस की सुविधा मिल गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार झुंझुनूं सीएमएचओ ने १०८ एंबूलेंस सुविधा खिरोड़ सीएचसी को उपलब्ध करवा दी गई है। प्रभारी चकित्सिक डॉ. सुजीत जांगिड़ ने बताया कि खिरोड़ सीएचसी में रोगियों की सुविधार्थ एंबूलेंस सुविधा मिलने से अब रोगियों को एंबूलेंस के लिए परेशानी नहीं होगी। इधर एंबूलेंस सुविधा मिलने पर खिरोड़ ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच व सांसद संतोष अहलावत का आभार व्यक्त किया है।

Share This