खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -दीनदयाल
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत मंगलवार को कस्बे की नगर पालिका
में बी पी एल परिवार तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए
स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन टास्क फोर्स कमेटी द्वारा प्रार्थियों के
साक्षात्कार लिए गए जिसमें नगर पालिका ईओ पुरुषोत्तम अवस्थी ,अग्रणी बैंक
अधिकारी झुंझुनू सुखदेव चौधरी ,भारतीय स्टेट बैंक खेतड़ी शाखा प्रबंधक
गुरुचरण, जिला प्रबंधक एन यू एल एम आदिल रशीद, तथा दिनेश कुमार शर्मा,
कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर बनवारी लाल दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के
अंतर्गत आवेदकों के एप्लीकेशन फॉर्म की जांच करके अनुमोदित कर विभिन्न
बैंकों में भेज दिया गया अग्रणी बैंक अधिकारी सुखदेव चौधरी ने बताया कि
स्वरोजगार हेतु कुल 88 आवेदन आए जिसमें से 60 प्रार्थी उपस्थित रहे बैंकों
द्वारा दो लाख रूपय तक का ऋण बी पी एल और आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के
लोगों को दिया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की दर से
उपभोक्ता को ऋण मिलेगा।