सांसद अहलवात ने किया 3 दिवसीय राज्य स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ 
  गुरुग्राम के अंबियंस मॉल स्थित iskate में शुक्रवार को हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएसन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर तथा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद संतोष अहलवात थी। अहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, उन्होंने अपने सम्बोधन में देश की युवा पीढ़ी की खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी करवाने की बात कही। इस तीन दिवसीय शिविर तथा प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 200 से ज़्यादा खिलाड़ी विभिन्न श्रेणी में भाग ले रहे हैं। इस मौक़े पर परविंदर सिंह तथा राष्ट्रीय आइस स्केटिंग कोच रवि धिल्लो ने बतौर अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अहलवात का भव्य स्वागत संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र लोहान और सुमन चुघ द्वारा किया गया। प्रदेश सचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सभी खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का समान अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के  सोनी ,नरेन्द्र सुहाग तथा विभिन्न ज़िला कार्यकारिणी के मंजे सिंह ,यशेष यादव ,आशीष चौधरी,करन सिंह चहल ,मनोज,महेश,सोनू शेरावत,मिनाक्षी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के गुरुग्राम नवदीप सिंह ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे खिलाड़ियों के परिजनों से खेलों में बच्चों की रुचि बढ़ाने का अनुरोध भी किया। प्रदेश सचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया की इस तीन दिवसीय शिविर तथा प्रतियोगिता का समापन समारोह सात जनवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष करन चौटाला बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे तथा भाजपा नेता सूरजपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

Share This