Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार हिन्दी माध्यम में मनाया गया शहीद दिवस

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था श्रीमती पानाबाई रामनाथ पोदार सी. सै. स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का प्रातः 11 बजे मौन धारण करवाया गया।
    प्रधानाचार्य डाॅ. पूनम चन्द जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश-विदेश की उन्नति में योगदान देना चाहिए। गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सन् 1922 से 1930 तक दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के प्रथम संस्थापक ट्रस्टी रहे है। इस पर पोदार ट्रस्ट गर्व करता है।
    पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने अपने संदेश में कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसलिए हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।