सोमवार, 8 जनवरी 2018

समाज के विकास के लिए एकजुट होना जरूरी-भामू

खबर - पवन दाधीच 
जाट महासम्मेलन में एकजुटता का किया आह्वान
खिरोड़ -
चैलासी ग्राम पंचायत के डूंडलोद फाटक पर स्थित सरस्वती स्कूल के खेल मैदान में रविवार सुबह साढ़े १० बजे जाट महासभा नवलगढ़ का महासम्मेलन हुआ जिसकी अध्यक्षता जाट महासभा नवलगढ़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू ने की। सम्मेलन में जहंा समाज को जागरूक करने के पर जोर दिया गया वहीं समाज के विकास किए जाने पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाट महासभा नवलगढ़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू ने कहा कि समाज के लोगों में जागरूकता एवं एकजुटता होगी तो समाज का विकास होगा। भामू ने जाट समाज को संगठित करने की बात पर बल देते हुए कहा कि समाज के लोग एकजुट होगें तो ही समाज संगठित होगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश चौधरी ने कहा समाज के लोग मिलकर समाज के विकास के लिए आगे आएं। पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोग नारी शक्ति की पहचान समझते हुए उनको सम्मान दें एवं बालिका शिक्षा के लिए भी समाज कृतसंकल्प होवें। युवा जाट महासभा के अध्यक्ष मनफूल पूनिया ने समाज के युवाओं का समाज के लिए सही दिशा में बढऩे के लिए आह्वान किया। । महा सम्मेलन को पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, सुभीता सीगड़,बिजेंद्र डोटासरा, रामावतार दूत, श्रीराम फांडन, रामावतार महला, भंवर सिंह धींवा, भागीरथमल गोदारा,धर्मवीर मांठ, खिरोड़ के पूर्व सरपंच सतीश कुमार भींचर,गोमाराम, बिजेंद्र दूत, अजय सिंह कुल्लाहर, संजीव दुल्लर, रामकरण दूत, मूंगाराम मिठारवाल ने भी संबोधित किया।  सुभाष लांबा व बीरबल सिंह गोदारा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नितिन पूनिया, पूर्व अध्यक्ष कालूराम झाझडिय़ा, उपाध्यक्ष अमित बिर्ख, बिनोद पूनिया,रामनिवास गोदारा, अशोक मील, शिशुपाल गोदारा, झाबरमल तेतरवाल, सुमेर चाहर, डॉ. जगदीश कड़वासरा, महेंद्र डूडी, नरेश बजाड़, जयपाल लांबा, सुभाष बुगालिया, प्रताप पूनिया, कश्मिरीलाल पूनिया, जयराम महण, बीरबल दूत, सरदार सिंह, रामकुमार फांडन, पितराम एचरा, जगदीश पूनिया, मूलचंद खीचड़, बिरजूराम महण आदि मौजूद थे।

Share This