मंगलवार, 16 जनवरी 2018

क्लस्टर स्तरीये इंटर स्कूल वाद-विवाद एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजन

खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -उपखंड के पपुरना सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल बहादुर सिंह  एवं पिरामल फाउंडेशन की ओर से मंगलवार  को  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पपुरना में क्लस्टर स्तरीये इंटर स्कूल वाद-विवाद एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 6 पंचायत कालोटा, बबाई, पपुरना, मीनावाली, गाडराटा, रामकुमारपुरा  के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के  विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. साथ-साथ शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को मोटीवेट भी किया गया.सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राउमावि पपुरना, द्वितीये स्थान राउप्रावि  प्रतापपुरा एवं त्रितिये स्थान राउप्रावि  बड़वाला के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया.वाद-विवाद प्रतियोगिता जूनियर में  प्रथम स्थान राउप्रावि  प्रतापपुरा, द्वितीये स्थान राउप्रावि  बड़वाला और  राउप्रावि  बा.न्यू मण्डाना एवं त्रितिये स्थान राउप्रावि  बा.कालीपहाड़ी के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम स्थान राउमावि पपुरना, द्वितीये स्थान राउमावि बबाई एवं त्रितिये स्थान विज्ञान चिल्ड्रेन अकादमी, बबाई के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया. अतिथियों ने विजेता को इनाम के साथ-साथ प्रशस्ति-पत्र  भी वितरित किये. इस मौके पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सुरोलिया एवं समुदाय से आये प्रबुद्ध व्यक्ति, पिरामल फाउंडेशन के रवि, आलम, एवं विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक उपस्थित रहे.

Share This