मंगलवार, 9 जनवरी 2018

राज्य में प्रदर्शित नहीं होगी ‘पद्मावत‘ - वसुन्धरा राजे


जयपुर। मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।  राजे ने कहा है कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्यायभर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं। उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने ने गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए।

Share This