खबर - सुरेंद्र डैला
पचेरी के शहीद भूमसिंह को किया याद
बुहाना। आईटीबीपी के शहीद हुए जवान भूपसिंह की सातवीं साहदत
दिवस पर पचेरी खुर्द गांव में रविवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। सभा में
रेडियों सिंगर नंदराम महाशय द्वारा वीर रस की ओजस्वी रागनियों द्वारा
देशभक्ति का जज्बा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रामकुमावर आर्य ने भजनोपदेश
द्वारा समाज को संदेश दिया। शहीद के पिता छाजूराम यादव, सरपंच जशवंतसिंह
यादव, मुख्य अतिथि कर्मवीर यादव व अध्यक्षता कर्नल रोहिताश्व यादव ने की।
कर्नल यादव ने कहा कि शेखावाटी धरा में बुहाना ईलाके के वीरों ने जिले में
सबसे ज्यादा कुर्बानिया दी है। क्योंकि देशभक्ति का जज्बा यहां के जवानों
में कूट-कूट कर भरा होता है। यहां बचपन से ही बच्चों को माताएं लोरियों में
देशभक्ति की गीत सुनाती है। खेतों में अन्न उगाने के साथ-साथ यहां के लोग
देशभक्ति के बीज बौते हैं। जिसके प्रत्येक्ष प्रमाण के रूप में यहां हर
रोज फौज में भर्ती होने के लिए तैयारियों को लेकर सुबह सड़कों पर जवानों को
दौड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में
वीर रस की रागनी सुनने के लिए आये।