बुधवार, 31 जनवरी 2018

परसरामपुरा में खुलेगी सांड शाला आवारा सांडो से मिलेगी मुक्ति

खबर - विष्णु शर्मा
परसरामपुरा  -
ग्राम परसरामपुरा स्थित श्री कृष्ण गो शाला में अब शीघ्र ही सांड शाला खोली जाएगी और परसरामपुरा व आसपास के क्षेत्रो के सभी आवारा सांडो को इसमें रखा जायेगा यह जानकारी श्री कृष्ण गो शाला में हरिद्वार से आये संत अखंडा नन्द गिरी महाराज ने दी उन्होंने बताया की इस बाबत एक फ़रवरी को सुबह 11 बजे सभी ग्राम वासियों व आसपास के क्षेत्र के लोगो व किसानो की मीटिंग रखी गयी है इस मीटिंग में महाराज ने सभी लोगो को आने का आव्हान किया है महाराज ने बताया की उनके आने से पहले गो शाला में सौ के करीब गाये थी उन्हें आये अभी केवल चार ही दिन हुए है उन्होंने इसकी संख्या बढ़ाकर 250 कर दी है और भी गाये बढ़ाने का प्रयाश है जो की सभी के सहयोग से ही संभव है
यह होगा फायदा
ग्राम में अलग से सांड शाला खुल जाने से किसानो को रात्रि में खेतो में पहरा देने से निजात मिलेगी और किसानो का चारा व फसल सुरक्षित रह जाएगी
ग्राम में आये दिन आवारा सांड लोगो को घायल कर देते है इससे भी निजात मिलेगी
गो धन पर आये दिन अत्याचार होते रहते है उससे भी निजात मिलेगी
क्षेत्र  में यह पहली होगी सांड शाला
परसरामपुरा में सांड शाला खुल जाने से यह आसपास के क्षेत्रो की पहली सांड शाला होगी

Share This