सोमवार, 15 जनवरी 2018

कर्मचारियों की तर्ज पर जनप्रतिनिधियों का भी हो सम्मान -दिनेश सुंडा

पंचायत समिति की बैठक में जिप सदस्य दिनेश सुंडा ने उठाई मांग
सड़कों और ट्रांसफार्मर सेफ्टी गार्ड को लेकर भी रखा अपना पक्ष
नवलगढ़।
पंचायत समिति की बैठक सोमवार को सभागार में हुई। जिसमें जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने ग्रामीणों, आमजन और जनप्रतिनिधियों से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर जिस तरह से अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। उसी तर्ज पर सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व दूसरे जनप्रतिनिधियों के नाम भी उपखंड और जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए भेजे जाने चाहिए। जिस पर बीडीओ ने कहा कि वे पहले जिस जगह पर कार्यरत थीं। वहां पर ऐसी परंपरा थी। यहां पर भी कोशिश की जाएगी कि अच्छे कार्य करने वाले, योजनाओं की क्रियान्विति करने वाले और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाए। इस मौके पर सुंडा ने कुमावास में इकट्ठे होने वाले पानी की समस्या का मामला भी रखा। जिस पर उन्होंने कहा कि पंचायत समिति में जो संसाधन है। वो काफी है। ऐसे में बड़ा मढपंप खरीदा जाए। ताकि ना केवल कुमावास, बल्कि अन्य जगहों पर भी उसे काम में लिया जा सके। सुंडा ने इसके अलावा जेजूसर से सोटवारा तथा डूमरा से कसेरू तक सड़क बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इनदिनों डिस्कॉम की ओर से भामाशाहों की मदद लेकर शहरों में ट्रांसफार्मरों के सेफ्टी गार्ड लगाए जा रहे है। जो अच्छा कदम है। इस तरह के कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाए। यदि भामाशाह ना मिले तो पंचायत या फिर डिस्कॉम अपने खर्चे पर ये सेफ्टी गार्ड लगाए।
सुंडा ने कहा, अब सभा भवन बनें नया
सुंडा ने बैठक में यह भी कहा कि पंचायत समिति का सभा भवन काफी छोटा पड़ता है। यही नहीं सिस्टम से सीटिंग अरेंजमेंट ना होने के कारण बैठकों में यह पता ही नहीं चलता कि अधिकारी कहां बैठे है, जनप्रतिनिधि कहां और पत्रकार कहां? ऐसे में इसके लिए नया सभा भवन बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन सालों से वे झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। सूची तैयार हो गई। मिल भी गई। लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जबकि ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बीते कुछ दिनों में ही इन झोला छाप चिकित्सकों के गलत इंजेक्शन लगाने से दो जानें चली गई है।

Share This