Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व सैनिकों के साथ हर दम तैयार : सुंडा

खबर - अरुण मूंड
शहीद स्मारक में मनाया गया आर्मी डे
झुंझुनूं।
सोमवार को आर्मी डे के मौके पर वीर धरा झुंझुनूं के शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा भी शामिल हुए। पूर्व सैनिक परिवार संगठन की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद वेदी के समक्ष पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद नौ फरवरी को प्रस्तावित अन्ना हजारे के दौरे को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कार्यक्रम के बारे में बताया तथा साथ ही कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर कमेटियों का गठन किया गया। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि पूर्व सैनिक और समाज के लिए जो भी काम होगा। उसके लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। कैप्टन मोहनलाल ने बताया कि अन्ना हजारे की तरफ से लिखित में स्वीकृति मिल गई है। हजारे की यात्रा को लेकर पूरे जिले में उत्साह है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।