खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
पंचायत समिति के काजड़ा गांव में जनप्रतिनिधियों व गांव की प्रतिभाओ का
सम्मान समारोह कल बुधवार को आयोजित होगा। सरपंच राजेंद शर्मा ने बताया की
कार्यक्रम सुबह दस बजे गांव के राजकीय अस्पताल के सामने आयोजित होगा।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य अजा आयोग के अध्यक्ष और पिलानी विधायक
सुंदरलाल होंगे। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत
समिति प्रधान शुभाष पूनिया और चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान कैलाश मेघवाल
मौजूद रहेंगे। सरपंच राजेंद्र शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के दौरान
जनप्रतिनिधियों और विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मेघावी
प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा। इस दौरान राजेश डूलानियां ,बबली वर्मा
,पूजा रानी ,आरजू ,संजू सोनी सहित अन्य गायक कलाकारों द्वारा रागिनियों की
प्रस्तुतियां दी जाएगी।