खबर - पवन शर्मा
यूनियनिस्ट मिशन ने किसान भवन में बैठक कर एसडीएम को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा
सूरजगढ़
यूनियनिस्ट मिशन ने ऐतिहासिक लाल किले पर महाराजा सूरजमल, महाराजा जवाहर
सिंह, 1857 की क्रांति के नायकों राजा नाहर सिंह, सेनापति गुलाब सिंह सैनी,
खुशहाल सिंह, भूरा सिंह की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की है। इसको
लेकर यूनियनिस्ट कि ओर से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंगलवार को आज
यहां मिशन के संयोजक राकेश सांगवान के नेतृत्व में एसडीएम उतमसिंह को दिया
गया। वही इससे पूर्व स्थानीय शहीद महाबीर किसान भवन में यूनियनिस्ट मिशन की
एक बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक
में सभी वक्ताओं ने लाल किले में बघेल सिंह ढिल्लो, बाबा जस्सा सिंह
आहलुवालिया, जस्सा सिंह रामगढिया की प्रतिमाएं लगाने के सरकार के विचार की
सराहना की और कहा कि इनके साथ-साथ उपरोक्त वीरों की प्रतिमाएं भी स्थापित
की जाएंगी तभी फतह दिवस का उद्देश्य पूरा होगा।
पत्रकारों
से बात करते हुए यूनियनिस्ट मिशन के संयोजक राकेश सांगवान ने बताया कि इस
मिशन की स्थापना सर छोटू राम ने की थी जिसे हम आगे बढा रहे हैं। उन्होंने
बताया कि मिशन का उद्देश्य देहात के लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने
बताया कि हमारी मांग है कि इन वीरों की लालकिले में प्रतिमाएं स्थापित की
जाएं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त वीर 1857 की क्रांति के सेनानायक और विजेता
हैं। उन्होंने बताया कि राजा नाहर सिंह ने तो लाल किला जीता था और उसके
दरवाजे उतारे थे। उन्होंने कहा कि लाल किले में इन वीरों क प्रतिमाएं लगाए
जाने का हक बनता है और हमारी प्रधानमंत्री मोदी जी से यही मांग है। सांगवान
ने बताया कि इस मांग को लेकर हम प्रत्येक जिले में सिलसिलेवार ज्ञापन दे
रहे हैं और आगे की रणनीति बाद में तय की जाएगी। पूर्व मुख्य अध्यापक मा.
प्यारेलाल सांगवान, उमेद फरटिया, रणधीर बारवास, मा. प्रेम सिंह झांझड़ा
सहित अनेक गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।