खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
पुराने बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में सोमवार को
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की उप शाखा सूरजगढ़ की बैठक का अयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वेदप्रकाश ने की। बैठक में विशेष
आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग ले रहे संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री
राजकुमार मूंड ने कहा कहा की सरकारी विधालयो को पीपीपी मोड़ पर देने का
निर्णय तानाशाही है राज्य के शिक्षक इस प्रकार के निर्णय को बर्दाश्त नहीं
करेंगे उन्होंने बैठक में मौजूद सभी शिक्षको से आह्वान करते हुए कहा की इस
निर्णय का वे पुर जोर विरोध करेंगे। इसके लिए आंदोलन करने में भी पीछे नहीं
हटेंगे। वही बैठक में एनपीएस कटौती को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागु
करने ,सातवें वेतन मान के चल रहे वेतन नियतीकरण के कार्य में तेजी लाने
सहित अन्य समस्याओ पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश
सैनी ,रामपाल सिहाग ,रामफल गुरावा ,होशियार सिंह ,नरेंद्र सिंह ,जगदीश
मेचु,विश्मबर ,राजकुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।