सोमवार, 29 जनवरी 2018

जिला कल€टर बेटी के जन्म पर छूछक लेकर गए प्रसूता के ससुराल

खबर - अरुण मूंड
जिला प्रशासन ने निभाई पीहर की भूमिका
बेटी के जन्म पर माता-पिता गर्व महसूस करे-जिला कल€टर
झुंझुनू।
जिला प्रशासन द्वारा बेटी-बचाओं अभियान को गति देने के मकसद से सोमवार को एक अनूठा नवाचार किया गया। यह नवाचार जिला प्रशासन नगर परिषद् एवं महिला एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र से छुछक यात्रा को जिला कल€टर दिनेश कुमार यादव ने बग्घी धोड़ी की लगाम को पकडक़र रवाना किया। जिला कल€टर दिनेश कुमार यादव सहित जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी एक बेटी के मायके वाले बनकर पुत्र जन्म के समय होने वाले रीति रिवाज के तहत बेटी का ‘‘छूछक‘‘ लेकर बेटी के ससुराल गए। ऐसी अनूठी पहल प्रदेश में पहली बार हो रही हैं कि इस तरह के आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के राजवीर सिलाइच व उनकी पत्नी अनिता के दूसरी संतान जान्हवी के जन्म पर छूछक भरा गया। जिला प्रशासन ने अनिता व उसकी नवजात बेटी जान्हवी को बग्घी में बैठाकर बैण्ड़ बाजें के साथ शौभा यात्रा मुख्य मार्गो से बसन्त बिहार स्थित सामुदायिक भवन पहुंची, जहां अनिता के ससुराल पक्ष की और से स्वागत किया गया। जिला कल€टर दिनेश कुमार यादव ने अनिता को पीला ओढ़ायां। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा दशोठन का आयोजन किया गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की गाडिय़ों को फूलों से सजाया गया जो कि बग्घी के पीछे-पीछे चलती रही। जिला कल€टर दिनेश कुमार यादव की पत्नी उर्मिला यादव, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू न्यौला द्वारा अनिता को पीला ओढाकर सम्मानित किया गया तथा उपहार मे खिलोने, मिठाई व फल भी भेंट किये गये।  इस दौरान छूछक लेकर जाने वालों में नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत, अतिरि€त जिला कल€टर मुन्नीराम बागडिय़ा, उप वन संरक्षक आर.एन.मीणा, नगर परिषद् आयु€त विनयपाल सिंह, महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, एसीओं प्रतिष्ठा पिलानियां, पार्षद राजेश बाबल एवं कुलदीप पूनियां एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अनिता के पीहर वालों भी छूछक यात्रा मेंं शामिल हुए।

Share This