खबर - जयंत खांखरा
रवां गांव में स्कूल नव क्रमोन्नत एवं ग्रामीण गोरव पथ का हुआ लोर्कापण
फोटो, रवां में ग्रामीण गोरव पथ का उदघाटन करती प्रधान मनिषा गुर्जर।
खेतड़ी -रवां
में बुधवार को ग्रामीण गोरव पथ, स्कूल नव क्रमोन्नत एव अटल सेवा केंद्र
में सोद्रिंय करण कार्यालय का उदघाटन पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर के मुख्य
आतिथ्य में हुआ। काय्रक्रम के विशिष्ट अतिथि खेतड़ी प्रधान मनिषा गुर्जर,
एसडीएम संजयकुमार वासू, सरपंच पति शिव कुमार जैवरिया मौजूद थे। जबकी
अध्यक्षता रवां सरपंच रेखा जैवरियां ने की। प्रधान मनिषा गुर्जर ने संबोधित
करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल संस्कारों की जननी है। निजी स्कूलों में
बच्चों को मंहगी पढ़ाई तो दिला सकते हो लेकिन अच्चे संस्कार नही मिल सकते।
प्रधान ने कहा कि बेटे व बेटी में कोई फर्क नही समझना चाहिए, बेटा तो फिर
भी एक ही परिवार को संभालता है लेकिन बेटी दो परिवारों को शिक्षित कर सकती
है। इस दौरान मनिषा ने गणेशपुरा एव खातीपुरा के लिए सीसी सड़क व पानी की
समस्या जल्द दुर करने की घोषणा की। रवां सपरंच पति शिव कुमार जैवरियां ने
गांव की समस्या से पूर्व विधायक को अवगत करवाया। जैवरियों ने बताया कि गांव
में सबसे बड़ी समस्या पानी की है एवं स्कूल में विज्ञान संकाय तो है लकिन
कलां संकाय नही होने के कारण बच्चों को दुसरी जगह जाना पडता है। इस संबंध
में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि पानी की
समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी लास्ट तक कुम्भाराम
नहर परियोजना के लाईन की टेस्टिंग का कार्य खत्म हो जाएगा, फरवरी माह में
खेतड़ी क्षेत्र के हर गांव में पानी पहुंच जाएगा। स्कूल में कलां संकाय जल्द
ही चालु करवाने का आश्वासन दिया। दाताराम गुर्जर ने कहा कि रवां गांव के
लिए पहले भी 20 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे, पंचायत समिति बजट से तीन लाख
रूपए देने की और घोषणा की। इस दौरान पूर्व विधायक ने रवां के दिपक जेवरियां
के प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर एवं प्रर्यावरण प्रेमी जगदिश जेवरिया
को माला पहनाकर सम्मान किया। इससे पूर्व प्रधान मनिषा गुर्जर ने ग्रामीण
गोरव पथ व अटल सेवा केंद्र के सोंद्रिय करण कार्यालय एवं स्कूल नव
क्रमोन्न्त का उदघाटन किया। इस दौरान दाताराम गुर्जर ने ग्रामीणों की
समस्याओं से भी रूबरू हुए। प्रधानाचार्या पुनम बोछवाल ने आभार प्रकट किया।
इस मौके पर त्योंदा सरपंच अलबाज, मांदरी सरपंच गाडाराम, गोठड़ा सरपंच
प्रतिनिधि बबलू अवाना, उपसरपंच बबलू यादव, दयानंद, रमाकांत यादव, जिलेसिंह,
रमेश कुमार, राजेंद्र कुमार, ईश्वर अवाना, उमेश स्वामी, अनुप यादव,
हवासिंह, कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच मोहरसिंह, पूर्व सरपंच बदामी देवी,
रामौतार मीणा सहित सैंकड़ों ग्रामीण व स्कूल स्टॉफ मौजूद थे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest