रविवार, 14 जनवरी 2018

गांव है प्रतिभाओं की खान……डा. जितेंद्र

खबर - जयंत खांखरा
तातीजा में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह व क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन
खेतड़ी -
गांव प्रतिभाओं की खान है, सिर्फ उन्हें तराश्ने की आवश्यकता है। यह बात पूर्व ऊर्जा मंत्री डा. जितेंद्रसिंह ने शनिवार को तातीजा की राजकीय आदर्श उमावि में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य आतिथ्य के रूप में संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बजरंगसिंह चारावास ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, गोकुलचन्द सैनी, ग्यारसीलाल गुर्जर, फतेहसिंह बड़ाऊ, महेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार ढाका, किशनलाल जयदिया, तातीजा सरपंच हुक्मीचन्द मेहरड़ा, रामनारायण बधाला, कैलाशचन्द्र रोहिलान, तेजस्वनी शर्मा व नीतू जोनवाल मौजूद थे।डा. सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में नारी किसी से भी कम नही है, ऐसा हमारी दो बेटियों ने करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि गांव की ही बेटी रोशन कसाणा व प्रियंका कसाणा ने अपनी पहचान खेल के माध्यम से बनाई है। रोशन ने अपने नाम की तरह ही गांव का नामएथेलेटिक्स में 51 पदक प्राप्त कर रोशन किया है। जबकि पांच पदक राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किए है। वही तातीजा की दूसरी खिलाड़ी बेटी प्रियंका कसाना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रियंका ने भी एथेलेटिक्स में 5 पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर रोशन, प्रियंका का डा.सिंह ने ट्राफी, शाल, मेडल व ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए देकर सम्मानित किया। साथ ही क्षेत्र के खेल व शैक्षिक में 65 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ ग्राम पंचायत सीमा से लेकर गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए डा.जीतेन्द्रसिंह व रोशन कसाना व प्रियंका कसाना को जुलूस के रुप में लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। साथ ही डा. जितेंद्रसिंह ने तातीजा में आयोजित जय बाबा भैया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सुभाषचन्द्र गुर्जर, लीलाराम गुर्जर, ईश्वर पाण्डे, राजेश गाडराटा, बंटी पारीक, बाबूलाल सैनी, सोमदत्त, राधेश्याम जांगिड़, सुभाष कसाणा, महेश, छोटेलाल तंवर, राजेश, निकेश पारीक, चिन्टू सुरोलिया, मोहित सक्सेना, सत्यनारायण, सहीराम बांशियाल, रामेश्वरलाल, लालचन्द, महेश कुमार, सत्यवीर, मुकेश कुमार, नरेश शर्मा, सुमेरसिंह, पंकज शास्त्री, राजू पहलवान,निरंजनलाल सैनी, प्रेमप्रकाश, सतपाल गाडराटा, सुभाषचन्द जाखड़, सोमदत, गफ्फार अली, रोहिताश मीणा, प्रभु कुमावत, अशाेक रसुलपुर, रमेश स्वामी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Share This