खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -बड़ाऊ
ग्राम पंचायत के रामनगर में एक महिला ने कुएं में कुद कर अपनी जीवन लीला
खत्म कर ली। घटना की सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने महिला को कुएं से
निकाल कर खेतड़ी के अजीत अस्पताल पहुंचाया जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित
कर दिया। थानाधिकारी धमेंद्र मीणा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे फोन पर
सूचना मिली की एक महिला कुएं में कुद गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर जोधा
का बास की प्रेम देवी (50) पत्नी हेतराम जांगिड़ को कुएं से बाहर निकाला।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतका करीब तीन माह से अपने पीहर रामनगर आई हुई थी।
मृतका के भाई मुकेश ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन प्रेम देवी की मानसिक
स्थिति खराब चल रही थी। रिपोर्ट में बताया कि करीब छह साल पहले उसके एक
भाण्जे की मौत हो गई थी जब से ही उसकी बहन की मानसिक स्थिति खराब चल रही
थी। करीब तीन महिने से वह अपने पीहर आई हुई थी। सुबह करीब बारह बजे गांव के
सार्वजनिक कुएं में कुद गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव
का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest