Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिंतर चौक पर बेटियों ने फहराया तिरंगा

नवलगढ़ - आज 69 वां गणतंत्र दिवस नवलगढ़ में धूमधाम से मनाया गया।  नवलगढ़ के मुख्य बाजार मिंतर चौक में इस बार एक अनूठी पहल हुई।  बेटी मेरा अभिमान इस को मद्देनजर रखते हुए पहली बार मिंतर चौक पर तिरंगा दो बेटियों (स्वर्गीय महेश वैद्य की पोत्री साक्षी व् देवीप्रसाद मिश्रा की पोत्री कुमकुम)  ने फहराया। हर वर्ष की भांति मिंतर चौक से प्रभात फेरी वरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर के नेतृत्व में निकली गयी जो मुख्य मार्गो से होती हुई मिंतर चौक पहुंची।  मिंतर चौक पर एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर ,युवा नेता योगेंद्र मिश्रा व् भाजपा नेता जगदीश जांगिड़ ने जनसमूह को सम्बोधित किया। इस मोके पर सोहन सोनी ,एडवोकेट तरुण मिंतर ,दिनेश चोटिया ,पंडित कुंजबिहारी ,पंडित आत्मा राम ,निहाल जांगिड़ ,अर्जुन जोया , पूर्व पार्षद कैलास असवाल ,सुरेंद्र जांगिड़ ( माणक ) रमाकांत सामरा , दिलीप शर्मा  , शशिकांत कौशिक , सम्पत पीपलवा   सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद  थे।