खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -वार्ड
पांच में दो जनों को झगड़ा करने के आरोप में पुलिस ने शांती भंग के आरोप
में गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया की कस्बे के वार्ड
पांच निवासी अजय बाल्मीकि व नरेश बाल्मीकि परिवार के लेन देन को लेकर झगड़ा
कर रहे थे। दोनों को शांती भंग के आराेप में गिरफ्तार कर लिया।